google.com 10 different podcasting platforms | Podcast Introduction of "The Irbaz Ghanchi Showw.."

10 different podcasting platforms | Podcast Introduction of "The Irbaz Ghanchi Showw.."

हे दोस्तों, मैं हु Irbaz और आपका स्वागत है आपके अपने "The Irbaz Ghanchi Showw" मे ।

10 different podcasting platforms | Podcast Introduction of "The Irbaz Ghanchi Showw.."

So you are a listener haan 😘 Great!!!

Welcome to our show, तो यह सिर्फ एक Introduction है मेरे बारे में की मैं कौन हूं और यह Podcast के बारे में कि इस Podcast पर आपको कैसा कंटेंट मिलेगा।

So, Professionally तो मैं एक इंजीनियर हू लेकिन अपने आप को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए, अपनी Strengths, अपनी weakness और Personality को improve करने के लिए आप ही की तरह daily कुछ न कुछ नया सीख कर अपनी लाइफ में Apply करता रहता हूं और सभी से शेयर करता हू।

इसी मकसद को पूरा करने के लिए और अच्छे से अच्छा Valuable Content बनाने के लिए में अलग-अलग Content Platforms और Social Media Platforms का use करता हूं ताकि अपने आप को बेहतर से बेहतर बना सकूं और इस Journey में मुझे जो भी knowledge मिलती है वह सभी के साथ शेयर कर सकू।

आप में से कई लोग मुझको YouTube से जानते होंगे । क्योंकि काफी समय से Youtube पर इस Purpose को लेकर चैनल शुरु किया हुआ है। वहां पर अलग-अलग Successful Personalities और Motivational Speakers की वीडियोस के माध्यम से आप तक Valuable Content पहुँचाता रहता हूं।

अब वह चैनल के साथ-साथ मैंने डिसाइड किया है यह पॉडकास्ट स्टार्ट करने का क्योंकि Podcast के काफी ज्यादा फायदे होते हैं। अगर आप YouTube पे Videos देखते हो तो आपको वीडियोस पूरी देखनी पड़ती है, अपना पूरा फोकस मोबाइल की या लैपटॉप की स्क्रीन पर ही बनाए रखना पड़ता है लेकिन पॉडकास्ट एक ऐसी चीज हे कि आप अपने काम करते-करते, कहीं भी इस पॉडकास्ट को सुन सकते हो। जैसे कि आप ड्राइव कर रहे हो, वर्कआउट कर रहे हो, Travelling कर रहे हो या और कोई भी काम कर रहे हो कहीं भी कभी भी आप इस Podcast को सुन सकते हो। जिससे आपका काफी ज्यादा टाइम सेव होता है। इसीलिए मैंने यह Podcast शुरू किया है।

इस पॉडकास्ट पर मैं ट्राई करुंगा कि आप के लिए अच्छे से अच्छा Inspiring और self improving कंटेंट ला सकूं और जो भी मे अपनी Journey मे सीखूंगा इसको आपके साथ शेयर करने की पूरी कोशिश करूंगा जैसे कि मे YouTube पे करता रहता हू।

लिहाजा इस पॉडकास्ट का यही purpose है कि अच्छे से अच्छा सेल्फ डेवलपमेंट का कंटेंट पॉडकास्ट के फॉर्म में आप तक पहुंचाना और वह भी आपकी अपनी हिंदी लैंग्वेज में तो अपना प्यार और सपोर्ट बनाए रखने के लिए सबसे पहले आप इस पॉडकास्ट पर SUBSCRIBE कर लीजिए जिससे आपको हर एक New Episode की Notification मिलती रहे। इन एपिसोड्स को आप अलग अलग Applications के माध्यम से सुन सकते हो और वह भी बिल्कुल Free मे। जैसे कि Spotify, Apple Podcast, Google Podcast, Stitcher, Overcast, Pocket Cast, Castro, Castbox, Podchaser, RSS Feed.

So, Introduction में सिर्फ इतना ही तो फिर मिलते हैं अपने Podcast के प्लेटफार्म पर till than Stay Blessed - Stay Inspired and "Discover Yourself".

 

Currently, my podcast "The Irbaz Ghanchi Show" is available on 10 different podcasting platforms.

Tap the name below for your favourite listening platform:

2. Apple Podcast
4. Stitcher
5. Overcast
6. Pocket Cast
7. Castro
8. Cas tbox
9. Podchaser
10. RSS Feed

2 Comments

Please do not enter any SPAM link in the comment box.

  1. great Introduction..
    mujhe aaj pata chala ki itne sare podcasting platforms available hai..

    ReplyDelete
  2. Great Introduction..Future content in Podcast..u understand better

    ReplyDelete

Post a Comment

Please do not enter any SPAM link in the comment box.

Previous Post Next Post