पूरे विश्व में कोई ऐसा मुकाम या एसी मंजिल नहीं है जो इंसान की पहुंच से दूर हो। Steave Jobs, Amitabh Bachchan, Michael Jackson, Bill Gates, Sachin Tendulkar, APJ Abdul Kalam जेसे इतिहास बदलने वाले और Successful लोग इस दुनिया में आए हैं, आप क्या जानते हैं कि इन सभी लोगों की सफलता का राज क्या है? कि सभी अलग-अलग जगहों से आकर अलग-अलग क्षेत्रों में सफलता के नए Record स्थापित करने वाले लोग हैं। लेकिन इन सभी की Success के पीछे एक ही Reason है, और वह है कि इन सभी व्यक्तियों ने कभी यह नहीं सोचा था कि "यह काम मे नहीं कर सकता।" बल्कि उन्होंने अपने मन में यह सोच लिया था कि "सिर्फ मैं ही इसे कर सकता हूं।" और "मेरा जन्म इस दुनिया में इस काम को करने के लिए ही हुआ है।" इनके इसी विश्वास ने इन्हें विश्व के सबसे Successful व्यक्तियों में से एक बड़ा बना दिया और उन्होंने इसी सोच और ताकत के दम पर सारी दुनिया में एक बार फिर से इस सच को साबित कर दिया कि इंसान जो चाहे वो कर सकता है, बस जरूरत है एक दृढ़ निश्चय की और कभी ना टूटने वाले हौसले की।
ख्वाब जिनके ऊंचे और मस्त होते हैं इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते हैंहौसले भी उनके कई बार पस्त होते हैं लेकिन जूनून मे हर वक़्त वो मदमस्त होते हैं
तो साथियो अगर आपने भी कुछ मुकाम या अलग लक्ष्य (Goals) अपनी जिंदगी के लिए बनाया है तो बिना कुछ सोचे-समझे, बिना किसी की सुने उस लक्ष्य को, उस मुकाम को हासिल करने के लिए पूरी शिद्दत से झूठ जाइए और अपने मन में यह निश्चित कर लीजिए कि जब तक मैं इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर लेता तब तक मैं किसी के रोकने से भी नहीं रुकूंगा। चाहे जितनी भी तकलीफें आए मे अपने लक्ष्य को पा कर के ही रहूँगा।
यही सोच को लेकर एक बार फिरसे दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Best Motivational Quotes in Hindi (प्रेरक विचारों) . दुनिया के सफलतम लोगों के द्वारा उनके अनुभव से निकली हुई कुछ प्रेरणादायक बातें जो कि आपके मुश्किल समय में आपको कभी हार ना मानने और मुश्किलों का सामना करने की हिम्मत दें। और आप अपने लक्ष्य से भटक ना जाए।
Best Motivational Quotes in Hindi
कोई भी लक्ष्य हासिल करने के लिए आप तो सिर्फ 2 चीजें ही चाहिए ,पहला तो दृढ़ निश्चय और दूसरा कभी न टूटने वाला हौसला। अगर फिर भी संघर्ष के रास्ते में जब आपका हौसला टूटने लगे और आप अपने लक्ष्य से भटकने लगे तो उस समय किसी ऐसे की जरूरत होती है जो कि आपको एक बार फिर से उठकर खड़े होने के लिए प्रेरित (Motivate) कर सकें। इसीलिए आज हम यहां आपको Successful और महान लोगों द्वारा दिए गए सफलता के कुछ ऐसे मूल मंत्रों को बताने वाले हैं जिन्हें आप अपने मुश्किल समय में अपनी Strength बना कर खुद को आगे बढ़ने के लिए Motivate कर सके।
मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी : (प्रेरक विचारों)
Friends आज हम आपके लिए Best Hindi Motivational Quotes लेकर आए हैं, जिसे पढ़कर आप अपने मंजिल के रास्ते को आसान और बहोत अच्छा बना सकते हैं।
1
इरादा बना लिया है ऊंची उड़ान का तब देखना फिजूल है कद आसमान का
मुसीबत से ही निखरती है शख्सियत यारों जो चट्टानों से ना उलझे वो झरना किस काम का
2
जिंदगी में अगर कभी भी मुसीबत आए तो घबराना मत
क्योंकि गिरकर उठने वाले को ही बाजीगर कहते हैं
3
एक ऐसा योद्धा बनो जो हारने के बाद भी दोबारा लड़ने के लिए तैयार हो
क्योंकि कामयाब वो नहीं बनता जो कभी हारा नहीं
बल्कि कामयाब तो वो बनता है जो कभी हार नहीं मानता
बल्कि कामयाब तो वो बनता है जो कभी हार नहीं मानता
4
बंदे को केवल दो चीजें कामयाब बनाती है
एक अच्छी किस्मत और दूसरी कड़ी मेहनत
अच्छी किस्मत सबकी नहीं होती और
कड़ी मेहनत सबसे नहीं होती
5
बिस्तर से इतना भी प्यार मत करना की मंजिल ख्वाब बनकर रह जाए
याद रखना आज तकलीफ बड़ी है तो कल कामयाबी भी बड़ी होगी
6
खुद को कभी कम मत आंकना तुझ में भी कुछ बात है
क्योंकि ऊपर वाला कोई भी चीज बेकार नहीं बनाता
7
बड़ा बनना है तो समंदर जैसा बनो
लोगों के पसीने छूटने चाहिए तुम्हारी औकात नापते नापते
किस्मत के भरोसे कभी मत बैठना
क्योंकि किस्मत के भरोसे बैठना कायरों का काम है
क्योंकि किस्मत के भरोसे बैठना कायरों का काम है
9
सफलता तजुर्बे से मिलती है और तजुर्बा बुरे तजुर्बे से
और खुद से हमेशा यही बोलना कि मैं इतिहास रटने नहीं इतिहास रचने आया हु
और खुद से हमेशा यही बोलना कि मैं इतिहास रटने नहीं इतिहास रचने आया हु
जिंदगी में आगे बढ़ना है तो ये 9 बाते हमेशा याद रखना
The Lifelong Learning Final Words :
मित्रों यहां पर बताए गए सभी Hindi Motivational Quotes, प्रेरणादायक बातें सिर्फ आपको आगे बढ़ने के लिए Motivate कर सकती है। लेकिन सही मायने में सफलता हासिल करने के लिए आगे आपको खुद ही बढ़ना होगा। यह सभी बातें तभी सार्थक सिद्ध होगी जब आप अपने जीवन में कोई बड़ा Goal हासिल करने के लिए खुद को बाध्य करेंगे। हम सभी का हमेशा अपने जीवन में कुछ ना कुछ Goals अवश्य होना चाहिए क्योंकि Goals की बिना जीवन का कोई अर्थ नहीं है। आशा करते हैं कि आपको यहां पर दिए गए सभी प्रेरणादायक विचार और Motivational Quotes (प्रेरक विचारों) काफी पसंद आए हैं। इनमें से जो पोस्ट आपको सबसे ज्यादा पसंद आए हैं उनके बारे में Comments में जरूर बताइए। इसके साथ ही इस Article को Facebook, Twitter और WhatsApp पर जरूर शेयर करें।।
Girkar uthne vale ko hi bajigar kehte hai...
ReplyDeletebest..
inspiring Quotes..
Post a Comment
Please do not enter any SPAM link in the comment box.