google.com मरने ने से पहले एक बार ये जरूर कर लेना - Do This Once Before You Die

मरने ने से पहले एक बार ये जरूर कर लेना - Do This Once Before You Die

These are Unforgettable things to do before you die, because you don't want to look back on your life with regret.

Do this once before you die - मरने ने से पहले एक बार ये जरूर कर लेना

Failier, एक सबसे बड़ी बीमारी है।

जो इंसान बार-बार Fail होता है उसको ऐसा लगता है कि वह इस दुनिया का सबसे बदनसीब इंसान है। उसने Business Start किया, Fail हो गया। वह अपने Relationship में Fail हो गया। वह अपने Parants की नजरो में Fail हो गया। दोस्तों की नजर में Fail हो गया। उसे ऐसा लगता है कि वह इस दुनिया का सबसे बेकार इंसान है। उसकी जिंदगी में कुछ नहीं बचा। 

एक बात समझने की जरूरत है दोस्त। एक बात याद रखना जब जब तक इंसान जिएगा उसको संघर्ष करना ही पड़ेगा। तो इसे कोई भी Bypass नहीं कर सकता । जितना जल्दी इस बात को अपने Mind में बैठा लोगे इतना ज्यादा ही आपको सुकून मिलेगा। उतनी ही ज्यादा आपको तकलीफ कम होगी। क्योंकि आपको आपकी लड़ाई अपनेआप से ही लड़नी होगी। 

अभी तक आप कितनी बार Fail हुए हैं उससे कुछ नहीं फर्क पड़ता। फिर से ट्राई करो, क्योंकि मरते वक्त अगर आप ने यह कहा कि काश मैंने यह काम पहले कर लिया होता! तो वह दर्द, आपको मरने भी नहीं देगा। इसलिए अपनी जिंदगी के अंदर कभी भी ऐसा पल मत लाओ कि काश शब्द आपके आसपास भी भटके। आपके सपने उसको पूरा करने के लिए रात दिन Hardwork करो, Struggle करो, 1 ना 1 दिन आपकी किस्मत जरूर बदलेगी। 

लोगों के चक्कर में बिल्कुल अपना कीमती वक्त बर्बाद मत करो। कुछ लोग बकवास करेंगे, तुम्हें Regret करेंगे, तुम्हें नीचा दिखाएंगे, तुम्हें कहेंगे कि तू नहीं कर पाएगा। तुम्हारा साथ छोड़ कर चले जाएंगे, तुम्हें loss करवाएंगे। फिर वही सब याद करके दुखी मत होना, शायद तुम उस वक्त तुम्हारी जेब में फूटी कौड़ी ना हो। लेकिन तुम्हारे सपने बहुत बड़े होंगे। पर सपने पूरे होते हैं Skills से। जब तक Skills नहीं सिखोंगे, आपके सपने कभी पूरे नहीं हो सकते। 

इसलिए एक ऐसी लिस्ट बनाओ जो आपको Skills सीखने में मदद करें। अपनी Skills को सीख कर अपने आप आपके Earning के Digits बढ़ने लगेंगे। तो इसलिए Skills को सीखने में Focus करो। लोग क्या कहते हैं, इसको अपने दिमाग से निकाल दो। 

  • आप किस जगह से हो? 
  • आप किस Cast से हो? 
  • आप किस Religion से हो? 
  • आप कहां रहते हो? 
  • आपका Location क्या है? 
  • आपके पास पैसा है कि नहीं? 
सबसे बड़ी बात ये है की आपके पास Mobile है। आपके पास Internet है। आपके पास Business Model है। आपके पास आपकी सोच है। बस उसे Right Down करो । देखो इसको कैसे करना है? बस उस पर Focus करो। देखते ही देखते आप अपने काम को पूरा कर दोगे। बस सबसे पहले ये सोचो कि तुम अपने सपने पूरे कर सकते हों। और तब तक के लिए अपने आप को बेहतर से बेहतर बनानी की कोशिश करते रहो..।।

2 Comments

Please do not enter any SPAM link in the comment box.

Post a Comment

Please do not enter any SPAM link in the comment box.

Previous Post Next Post