दोस्तों ये 3 Skills आपके Sales को और भी ज्यादा बढ़ा सकती है..।
Most important 3 Skills for increase your Business sales |
दोस्तों जो नए Sales man होते हैं वह market में जाए तो एक बात का ध्यान सबसे ज्यादा रखें कि वह Starting में यह गलती करते हैं की वह छोटे-छोटे Customers के पास जाना शुरु करते हैं। जिसकी वजह से वह बड़े Customers के पास पहुंच ही नहीं पाते। वो इससे डरते हैं कि बड़े Customers हमसे क्या पूछेंगे? हमारी बात सुनेंगे या नहीं सुनेंगे?
दोस्तों उससे आप बिल्कुल मत डरों। बड़ा कस्टमर और छोटा कस्टमर दोनों की Thinking Same ही होती हैं। सिर्फ बड़े Customer के पास Knowledge ज्यादा होता है। जिसकी वजह से वह Business ज्यादा कर रहा होता है। अगर जब तक आप बड़े Customer को नहीं पकड़ेंगे आप अपनी Skills को Better नहीं कर सकते। आप अपने Target पूरे नहीं कर सकते। इसलिए ज्यादा से ज्यादा कोशिश करें कि बड़े Customers के पास जाए और बड़े Clients से मिले इससे यह होगा कि आगे चलकर Sales के अंदर आपकी Skills और भी बढ़ेगी और बेहतर हो जाएगी।
दोस्तों उससे आप बिल्कुल मत डरों। बड़ा कस्टमर और छोटा कस्टमर दोनों की Thinking Same ही होती हैं। सिर्फ बड़े Customer के पास Knowledge ज्यादा होता है। जिसकी वजह से वह Business ज्यादा कर रहा होता है। अगर जब तक आप बड़े Customer को नहीं पकड़ेंगे आप अपनी Skills को Better नहीं कर सकते। आप अपने Target पूरे नहीं कर सकते। इसलिए ज्यादा से ज्यादा कोशिश करें कि बड़े Customers के पास जाए और बड़े Clients से मिले इससे यह होगा कि आगे चलकर Sales के अंदर आपकी Skills और भी बढ़ेगी और बेहतर हो जाएगी।
आपका Target / Goal एकदम Clear होना चाहिए। Sales की एक बात अपने दिमाग में यह बैठा लो कि आप 10 Customers से मिलोगे तभी जाकर एक Customer आपकी बात सुनेगा। जब तक आप 10 लोगों का Rejection नहीं देखोगे तब तक आपको सफलता नहीं मिलेगी। तो इस बात से बिल्कुल मत डरो के लोग आपकी बात नहीं सुन रहे। क्या पता कि वह जो दसवां Customer हो वह आपकी बात सुन ले। इसलिए लगातार, Continues मेहनत करते रहे, आपका Target जरूर पूरा होगा।
Sales के अंदर आपका Actions बहुत ज्यादा होना चाहिए। आपके Mind के अंदर Negative Thinking नहीं आनी चाहिए कि Sales कर पाऊंगा या नहीं कर पाऊंगा? कि लोग क्या कहेंगे? Clients क्या कहेगा? मे Visit करू कि नहीं करू? यह Thoughts बिल्कुल भी आपके अंदर नहीं आने चाहिए। अगर आपका Action Fast होगा तो आपके Results भी बहुत ही ज्यादा Fast होंगे। Action Fast होने से 2 फायदे होते हैं। एक तो Rejections भी ज्यादा होते है और Results भी ज्यादा आते हैं और इससे आप जल्दी से जल्दी सीखते हैं।
आप एक बात का ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखना कि जब भी आप Market में जाए तो आप अपने Competitors के बारे में पूरी Research कर के जाए। पूरी तैयारी करके जाए कि उनके Products में और आपके Products में क्या Difference है। और अपने प्रोडक्ट के बारे में और उसके Comparison के बारे में पूरी तरीके से Explain करे और Clients को बताओ कि इस Product में और हमारे Product में क्या अंतर है। तो आपकी Sales Definitely Increase होगी।
The Lifelong Learning Final Word :
Sales और Business के बारे मे और ज्यादा जानकारी के लिए The Lifelong Learning के बेहतरीन Plateform से जुड़ सकते है। जिससे आपको लगातार नई और Valuable Knowledge मिलती रहेगी। इनमें से जो बात आपको सबसे ज्यादा पसंद आई हैं उसके बारे में Comments में जरूर बताइए। इसके साथ ही इस Article को Facebook, Twitter और WhatsApp पर जरूर शेयर करें। जिसकी वजह से किसीको अपने बिज़नेस में और सेल्स बढ़ाने में हेल्प हो।
Really its the core Skills of Increase our sales..
ReplyDeletereally appreciate your writing skills and very simple understanding of any complicated things..
great man..u defiantly growing fast..with your valuable and helpful content..
Post a Comment
Please do not enter any SPAM link in the comment box.