कुछ लोग अकेले रहने का मतलब यह सोचते हैं कि इसे कोई लड़की छोड़ कर चली गई है । ब्लकि ऐसा कुछ भी नहीं है। Life में इंसान उस वक्त अकेला हो जाता है जब वह अपनी Life को Change करने का फैसला करता है। चाहे वह एक नया Relationship बना रहा हो या चाहे वह अपनी पुरानी 9:00 से 5:00 की Job छोड़ने का फैसला कर रहा हो या नया Startup लगाने का फैसला हो।
क्योंकि एक नए Decision के साथ काफी लोग Agree नहीं करते। हमारी Family, Relatives, Friends, Colleagues यह सब कहते हैं कि तू पागलपंती कर रहा है ,अच्छी खासी Lifestyle को क्यों बर्बाद कर रहा है?
किसी को नहीं पता की भीड़ में रहने के बावजूद भी वो खुद को अकेला पाता है। जो उसकी Life में चल रहा है इससे वह खुश नहीं है। इसलिए वह भीड़ से खुद को अलग करने का फैसला करता है। वह फैसला करता है कि वह अपनी Life में अपने Passion को Follow करेगा।
इस दुनिया में खुश रहने का एक ही तरीका है कि आप अपने Passion को Follow करो ना कि जहां सारी दुनिया भाग रही है। अगर आपको लगता है कि आप अकेले हो तो आप समझ जाना कि आप अपनी Life को लेकर बहुत ही ज्यादा Serious हो। क्योंकि अक्सर वहीं लोग भीड़ में खड़े होते हैं जो आगे चलकर भीड़ का हिस्सा बन जाते हैं। वही जो दूसरी तरफ जो अकेले चलते हैं एक दिन उनके पीछे काफिले चलते हैं।
जो लोग खुद कुछ नहीं कर सकते वही लोग आपके ऊपर उंगली उठाते हैं और आपसे कहते हैं कि आप अकेले हो कुछ नहीं कर पाओगे।
जो इंसान Negativity में रहता है और Negative बातें करता है, उसके साथ सिर्फ Negative ही होता है। Positive बनो। अपने अंदर अच्छी सोच लेकर आओ। आपके साथ सब कुछ अच्छा होगा। Skills को ऐसा Improve करो की आपके सपने पुरे करने में आपकी New Skills आपको action लेने पर मजबूर करदे।
अगर आप अकेले हो तो यह एक बात जरूर याद रखना की आप अकेले नहीं हो। आपके सपने आपके साथ है। तो उसको पूरा करने के लिए लगा दो पूरी जान और बन जाओ काफिले का सरदार..।।
Great content..
ReplyDeletePost a Comment
Please do not enter any SPAM link in the comment box.