google.com Social Media Addiction आपकी जिंदगी बर्बाद करके रख देगा..।

Social Media Addiction आपकी जिंदगी बर्बाद करके रख देगा..।

Social Media Addiction आपको बर्बाद करके रख देगा..।।


Social Media आज के समय की सबसे बड़ी ताकत है। Internet के आने के बाद आज सब कुछ आसान हो गया है। हम सेकंडो में लोगों से Connect हो जाते हैं। But दूसरी तरफ यह हमारी Lifestyle को बर्बाद कर रहा है। आपको पता भी नहीं चलता और आप इसके Addiction के शिकार बन जाते हैं।


Facebook, WhatsApp, TikTok और Pubg जैसी Social Media Applications ने Lifestyle को बर्बाद करके रख दिया है। आज की जनरेशन को थोड़ा सा भी Free Time मिले तो वह Video Games खेलने में लग जाता है। उनको Facebook, Instagram और TikTok की ज्यादा चिंता रहती है। उनके Post किए Photos या Videos पर कितने Likes आए, कितने Followers बढ़े उसकी उनको ज्यादा फिक्र रहती है। वह इस बात से बेफिक्र है कि वह अपना कीमती वक्त बर्बाद कर रहे हैं। जिस वक्तको वह बर्बाद कर रहे हैं वह लौटकर कभी नहीं आने वाला..।।


आज से यह ठान लो कि ऐसे लोगों से, ऐसी Lifestyle से, एसे माहौल से दूर रहना है जो आपका वक्त बर्बाद कर रहा है। चाहे वह आपके Relatives हो या आपका Friends ZONE..


अक्सर वही लोग हमें बर्बाद करते हैं जिनके कोई Goals या सपने नहीं होते। जो हर वक़्त दूसरे की टांग खींचने मे, मज़ाक मस्ती करने मे, गप्पे - बाजी में अपना Time बर्बाद करते रहते हैं।


तो संभल जाओ , नहीं तो Last में कुछ नहीं बचेगा । और आज से इस Social Media का सही तरीके से Use करो। अगर आपको कुछ सीखना है तो सही चीजे देखो, सही चीजे सुनो और रोज अपनी जिंदगी में कुछ Values Add करते जाओ। जो आनेवाले समय में आपको लोगों से अलग, लोगों से बेहतर बनाने मे आपकी सहायता करे।


तो आपसे ये दोबारा कहना चाहूँगा कि यह Social Media बहुत ही Powerful हथियार है अगर आपने इसको गलत तरीके से Use किया तो Social Media Addiction आपकी जिंदगी बर्बाद करके रख देगा..।

Watch Social Media Addiction Video


Listen Social Media Addiction Podcast


2 Comments

Please do not enter any SPAM link in the comment box.

  1. I am agree with you brother..
    Excess use of Social media is harmful for everyone not only youngster..
    better and nice use can help us to live a better and easy life..

    ReplyDelete
  2. Aamir Ghanchi3 May 2020 at 09:20

    You are right.. Social media addiction is very dangerous for everyone.. Which Will waste our time as well as our Life...

    ReplyDelete

Post a Comment

Please do not enter any SPAM link in the comment box.

Previous Post Next Post