google.com Top 10 Motivational Quotes in Hindi | ये 10 प्रेरक विचार जो आपकी जिंदगी बदल देंगे | प्रेरक विचार | प्रेरक उद्धरण

Top 10 Motivational Quotes in Hindi | ये 10 प्रेरक विचार जो आपकी जिंदगी बदल देंगे | प्रेरक विचार | प्रेरक उद्धरण

यह 10 Motivational Quotes (प्रेरक विचारों) कई दिनों की रिसर्च और अनुभव के आधार पर तैयार किए गए हैं। इसमें से कुछ Inspirational Thoughts (प्रेरक विचारों) विभिन्न महान व्यक्तियों के हैं और कुछ विचार The lifelong Learning के लेखक के हैं जो कि विभिन्न लेखों को लिखने के दौरान बनाए गए थे। यह Quotes लाखों लोगों ने देखे हैं और WhatsApp, Facebook और कई Others Websites पर हजारों बार Share किए गए हैं। हमें आशा है कि अगर इन विचारों को अगर सही रूप से जीवन में उतारा जाए तो इन विचारों से किसी भी व्यक्ति की जिंदगी बदल सकती है.. आपकी भी.. ।। 
गिर गया तो क्या हुआ
गिरता वही जो चलता है
बस इतना सा करना है की
उठकर फिरसे चलना है

HINDI MOTIVATIONAL QUOTES

तो साथियो अगर आपने भी कुछ मुकाम या अलग लक्ष्य (Goals) अपनी जिंदगी के लिए बनाया है तो बिना कुछ सोचे-समझे, बिना किसी की सुने उस लक्ष्य को, उस मुकाम को हासिल करने के लिए पूरी शिद्दत से झूट जाइए और अपने मन में यह निश्चित कर लीजिए कि जब तक मैं इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर लेता तब तक मैं किसी के रोकने से भी नहीं रुकूंगा। चाहे जितनी भी तकलीफें आए मे अपने लक्ष्य को पा कर के ही रहूँगा।

यही सोच को लेकर एक बार फिरसे दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Best Motivational Quotes in Hindi, (प्रेरक विचार) दुनिया के सफलतम लोगों के द्वारा उनके अनुभव से निकली हुई कुछ प्रेरणादायक बातें जो कि आपके मुश्किल समय में आपको कभी हार ना मानने और मुश्किलों का सामना करने की हिम्मत दें। और आप अपने लक्ष्य से भटक ना जाए।

Best Motivational Quotes in Hindi

कोइ भी लक्ष्य हासिल करने के लिए आप को सिर्फ 2 चीजें ही चाहिए ,पहला तो दृढ़ निश्चय और दूसरा कभी न टूटने वाला हौसला। अगर फिर भी संघर्ष के रास्ते में जब आपका हौसला टूटने लगे और आप अपने लक्ष्य से भटकने लगे तो उस समय किसी ऐसे की जरूरत होती है जो कि आपको एक बार फिर से उठकर खड़े होने के लिए प्रेरित (Motivate) कर सकें। इसीलिए आज हम यहां आपको Successful और महान लोगों द्वारा दिए गए सफलता के कुछ ऐसे मूल मंत्रों को बताने वाले हैं जिन्हें आप अपने मुश्किल समय में अपनी Strength बना कर खुद को आगे बढ़ने के लिए Motivate कर सके।


मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी : 

Friends आज हम आपके लिए Best Hindi Motivational Quotes लेकर आए हैं, जिसे पढ़कर आप अपने मंजिल के रास्ते को आसान और बहोत अच्छा बना सकते हैं।

 1 

education Top 10 Motivational Quotes in Hindi
जब तक शिक्षा का मतलब सिर्फ नौकरी पाना होगा
तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे मालिक नहीं
इसलिए बड़ा नौकर बनने से अच्छा है छोटा मालिक बन जाओ
खुश रहोगे 

 2 

actor struggel Top 10 Motivational Quotes in Hindi


जिंदगी में कभी भी कठिनाई आए तो उदास मत होना

बस ये याद रखना कि मुश्किल रोल अच्छे Actor को ही दिए जाते हैं 

 3 
become best version of yourself Top 10 Motivational Quotes in Hindi
जिंदगी में अच्छे लोगों की तलाश मत करो

बल्कि खुद अच्छे बन जाओ

आपसे मिलकर शायद किसी की तलाश पूरी हो जाए

 4 
dont take personally Top 10 Motivational Quotes in Hindi


जो लोग आपको Personaly नहीं जानते

उनकी बातों को भी Personaly मत लो

आगे बढ़ो और कुछ करके दिखाओ

 5 fish Top 10 Motivational Quotes in Hindi


सिर्फ मरी हुई मछली को ही पानी का बहाव चलाती है

जिस मछली में जान होती है वह अपना रास्ता खुद बनाती हैं
 6 
mountain hight Top 10 Motivational Quotes in Hindi

पहाड़ की ऊंचाई आपको कभी आगे बढ़ने से नहीं रोकती
बल्कि आपके जूतों में लगे कंकर आपको आगे बढ़ने से रोकते हैं
निकाल फेंको उसे..
 7 
Dream Top 10 Motivational Quotes in Hindi
ख्वाब जिनके ऊंचे और मस्त होते हैं
इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते हैं
हौसले भी उनके कई बार पस्त होते हैं
लेकिन जूनून मे हर वक़्त वो मदमस्त होते हैं
 8 
Dont compare yourself Top 10 Motivational Quotes in Hindi

जिंदगी में अपनी तुलना किसी से मत करो 
जैसे चांद और सूरज की तुलना नहीं की जा सकती 
क्योंकि दोनों ही अपने अपने वक्त से ही चमकते हैं
 9 
Risk & Fear Top 10 Motivational Quotes in Hindi

यदि किसी काम को करने में डर लगे तो याद रखना 
यह डर संकेत है कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा है 
अगर इसमें डर और रिस्क नहीं होता 
तो हर कोई इसे कर लेता
 10 
Motivation ki aag -fire -Top 10 Motivational Quotes in Hindi

मोटिवेशन की आग से सोए हुए वक्त व्यक्ति को जगाया जा सकता है 
लेकिन जो व्यक्ति सोने का ढोंग कर रहा है उसको कैसे जगाए 
उठो प्यारो उठो आगे बढ़ो...जिंदगी में कुछ करो ..

The Lifelong Learning Final Words :

मित्रों यहां पर बताए गए सभी Hindi Motivational Quotes, प्रेरणादायक बातें सिर्फ आपको आगे बढ़ने के लिए Motivate कर सकती है। लेकिन सही मायने में सफलता हासिल करने के लिए आगे आपको खुद ही बढ़ना होगा। यह सभी बातें तभी सार्थक सिद्ध होगी जब आप अपने जीवन में कोई बड़ा Goal हासिल करने के लिए खुद को बाध्य करेंगे। हम सभी का हमेशा अपने जीवन में कुछ ना कुछ Goals अवश्य होना चाहिए क्योंकि Goals की बिना जीवन का कोई अर्थ नहीं है। आशा करते हैं कि आपको यहां पर दिए गए सभी प्रेरणादायक विचार और Motivational Quotes (प्रेरक उद्धरण) काफी पसंद आए हैं। इनमें से जो पोस्ट आपको सबसे ज्यादा पसंद आए हैं उनके बारे में Comments में जरूर बताइए। इसके साथ ही इस Article को Facebook, Twitter और WhatsApp पर जरूर शेयर करें।। 

2 Comments

Please do not enter any SPAM link in the comment box.

  1. Really Best motivational Quotes i ever read..
    1st and 10th Quotes are very inspiring and meaningful for me..

    keep learning..keep growing..

    ReplyDelete
  2. Great.. Best Motivation Quotes ever

    ReplyDelete

Post a Comment

Please do not enter any SPAM link in the comment box.

Previous Post Next Post